हरदोई। दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुरवेश कुशवाहा आज़ाद के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी को 27 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर संगठन की कार्यकर्ता बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हरपाल सिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अहसनुल हक ने की, जबकि जिला उपाध्यक्ष अली अब्बास, अवधेश यादव, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव तथा पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप दिवाकर एडवोकेट भी शामिल रहे।
इस दौरान अध्यक्ष दुरवेश कुशवाहा आज़ाद ने कहा कि दिव्यांगजनों को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा में 10 फीसदी गारंटी दी जानी चाहिए। उन्होंने पेंशन बढ़ाकर 5000 रुपये मासिक करने, मुख्य सेविका और लेखपाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को ज़मीनी स्तर पर लागू करने तथा चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांगों के लिए आरक्षित सीट सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
इस अवसर पर दिव्यांग महागठबंधन की महिला सदस्य मनोरमा जी ने कहा कि सरकार को दिव्यांगजनों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और उन्हें शीघ्र लागू करना चाहिए। कार्यक्रम में जिलेभर से सैकड़ों दिव्यांगजन और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।




