किसान यूनियन ढकिया डैम बनवाने की  मांग को लेकर दिया ज्ञापन 

SHARE:

शीशगढ़। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने शीशगढ़ इंस्पेक्टर को जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर ढकिया डैम बनवाने व धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कारण सड़क की दोनों तरफ हुए गढ़ों को जल्द से जल्द ठीक करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा  है।भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में  युवा जिलाध्यक्ष संजीव रस्तोगी के निवास पर बैठक की।जिसमें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा हुई।

Advertisement

 

 

 

किसान नेताओं  ने बताया कि धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर  सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। जिसकी वजह से सड़क की दोनों तरफ गड्ढे हुए पड़े हैं इसलिए कस्बे में जाम लगता है और एक्सीडेंट होते  हैं।साथ ही ढकिया डैम 1906 में अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया था। जो अब  जर्जर हालत होने की वजह से उस पर लोगों का आगमन बंद हो गया है। जिसकी वजह से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिले में आवारा पशुओं की संख्या बहुत बड़ी हुई है जिससे सड़को पर एक्सीडेंट और किसानों की फसल चौपट हो रही है।भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के नाम  ज्ञापन शीशगढ़ इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को सौंपा है।बैठक में जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, युवा जिला अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, मीडिया प्रभारी दानिश अख्तर के अलावा दर्जनों किसान मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!