मायावती ने शिवराज पर ट्वीट करके साधा निशाना , आदिवासी युवक के सम्मान को नाटकबाजी दिया करार,

SHARE:

 

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम एवं बसपा सुप्रीमों मायावती ने एमपी पेशाब कांड पीड़ित को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर ट्वीट करके निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ित के सम्मान को नाटकबाजी करार देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि
मध्यप्रदेश के सीएम द्वारा सीधी ज़िले के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। ऐसा नुमाइशी कार्य कितना उचित है।

 

 

मायावती ने अपने ट्वीट के सेकेंड पार्ट में यह भी लिखा है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक। किन्तु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही माँगेगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!