बरेली। कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें इलाज और विशेषज्ञ परामर्श के लिए दिल्ली या एनसीआर नहीं जाना पड़ेगा। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने बरेली के श्री वेदांता हॉस्पिटल में एडवांस रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवा की शुरुआत की है, जिससे शहर और आसपास के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही विश्वस्तरीय कैंसर उपचार की सुविधा मिलेगी।
इस नई सेवा का शुभारंभ डॉ. मनीष भूषण पांडे, सीनियर डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली की मौजूदगी में किया गया। उन्होंने बताया कि यह ओपीडी हर महीने के दूसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खुलेगी, जहां मरीजों को प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं दी जाएंगी।
डॉ. पांडे ने कहा कि “तेज़ी से बदलती जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण के कारण कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आधुनिक तकनीक और सही समय पर परामर्श से मरीजों को बेहतर उपचार परिणाम मिल सकते हैं। हमारा प्रयास है कि बरेली में ही लोगों को वही उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलें जो अब तक सिर्फ बड़े शहरों में उपलब्ध थीं।”
उन्होंने बताया कि रेडिएशन थेरेपी कैंसर के इलाज में बेहद अहम भूमिका निभाती है, जिससे मरीजों की जीवन गुणवत्ता और रिकवरी दर दोनों में सुधार होता है।
इस मौके पर शहर के कई डॉक्टरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस पहल का स्वागत किया।नई ओपीडी सेवा से बरेली सहित आसपास के ज़िलों के मरीजों को कैंसर के इलाज में सुविधाजनक, सुलभ और विश्वस्तरीय चिकित्सा सहायता मिलेगी।




