मौलाना शहाबुद्दीन ने स्वागते मोदी पहल का किया स्वागत , बोले इस सोच सकरात्मक सोच पैदा होगी

SHARE:

बरेली । ईद के त्योहार पर सरकार ने मुस्लिमों के बीच खुशियां बांटने के मकसद से नई पहल करते हुए स्वागते मोदी शुरू की है जिसके तहत सरकार घर उपहार भेजने की तैयारी में है। इस  मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से ईद के मौके पर स्वागते मोदी के नाम से मुसलमानो को दिए जाने वाले उपहार का का स्वागत किया है।
मौलाना ने कहा कि मोदी जी मुसलमानो से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं । उन्होंने सबसे ज्यादा मुस्लिम देशों की यात्रा की , मुस्लिम देशों में मोदी जी का जोरदार स्वागत किया गया, और बाज अरब देशों का जो सबसे बड़ा सम्मान होता है, उस सम्मान से मोदी जी को नवाजा गया यही वजह है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लाखों मुसलमानो को ईद का तोहफा  स्वागते मोदी के नाम से दिया जा रहा है, इस तोहफे के पैकेट में खाने पिने की चिजें ,सिवईयां और कपड़े आदि चीजे है।
मौलाना ने यह भी कहा ये तोहफा अपने आप में उन लोगों के लिए भी जवाब है, जो लोग नफरत फ़ैलाने भड़काने और उकसाने का काम करते हैं। और उन लोगों को भी जवाब है, जो लोग हमेशा हिंदू और मुसलमानो के दरमियान टकराव पैदा करने की राजनीति करते हैं। मोदी जी के इस कदम से मुसलमानो के दरमियान एक सकारात्मक सोच पैदा होगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!