जुलूसों में विदेशी झंडे और विवादित नारे न लगाएं : मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी

SHARE:

बरेली।आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसों को लेकर मुसलमान नौजवानों से अपील की है। उन्होंने कहा कि जुलूसों में पाकिस्तान समर्थित नारा “सर तन से जुदा” न लगाया जाए, क्योंकि यह अमन और भाईचारे के खिलाफ है।

मौलाना रज़वी ने कहा कि फिलीस्तीन के साथ हमारी हमदर्दी है और इस्राइल की ज्यादतियों की निंदा करते हैं, लेकिन जुलूसों में फिलीस्तीन या अन्य देशों—जैसे पाकिस्तान, ईरान या तुर्की—के झंडे न लहराएं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर झंडा लगाना है तो अपने वतन का तिरंगा लगाएं, क्योंकि तिरंगा हमारी पहचान और शान है। विदेशी मुल्कों के झंडे जुलूसों में लगाना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि कानूनन भी गलत है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!