बरेली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भारत सरकार की ओर से नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन ने इसे सकारात्मक पहल बताया है। उन्होंने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान न सिर्फ शाहरुख खान
यह भी खबर पढ़े
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का पहला नेशनल अवॉर्ड है और इसे पाकर हर कोई खुश है। उन्होंने कहा – “इस प्रकार की हौसला अफजाई लगातार होती रहनी चाहिए ताकि हर फील्ड में लोगों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़े।”
कांग्रेसी एमएलसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना ने कहा कि इस पुरस्कार को किसी भी राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि इस सम्मान का चुनाव, खासकर बिहार चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक तय प्रक्रिया (सिस्टम) है और इसे राजनीति से जोड़ना अनुचित है।
मौलाना का कहना है कि सरकार जब किसी कलाकार को सम्मानित करती है तो इससे उसका हौसला बढ़ता है और साथ ही समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने अपील की कि हर क्षेत्र में मेहनत करने वालों की इस तरह सराहना की जानी चाहिए, ताकि उनके मनोबल को बल मिलता रहे।
