उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति की प्रथम उप समिति के सभापति मनीष असीजा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। समिति सदस्यों में सरिता भदौरिया, डॉ डीसी वर्मा, गुरुप्रसाद मौर्य, गौरव कुमार, विनोद चतुर्वेदी, किरत सिंह एवं संग्राम सिंह उपस्थित रहे।
समिति सभापति मनीष असीजा ने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं और उनके मार्गदर्शन में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत समयबद्धता से पालन करें।
श्री बांके बिहारी मंदिर के आस-पास सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश
बैठक में नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी, अमृत 2.0, सीएम ग्रिड योजना, उपवन योजना, मुख्य सृजन योजना, वैश्विक नगर सृजन योजना आदि का कार्य चल रहा है। समिति ने सड़कों की साफ सफाई, डिवाइडर की रंगाई पुताई, नालियों की सफाई, गड्ढा मुक्त मार्ग आदि के सम्बन्ध में नगर निगम की प्रशंसा/ तारीफ़ की। समिति ने निर्देश दिए कि श्री बांके बिहारी मंदिर के आस-पास सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।
अंत्येष्ठि स्थलों का चिन्हांकन आबादी के निकट किया जाए
एडीएम एफआर पंकज कुमार वर्मा ने नगर पालिका कोसीकला और नगर पंचायतों के कार्यों के संबंध में समिति की अवगत कराया। समिति ने निर्देश दिए कि सभी अंत्येष्ठि स्थलों का चिन्हांकन आबादी के निकट किया जाए। समिति ने बैठक में पाया कि नगर पंचायतों के वित्तीय वर्ष 2021-22/ 2022-23 तथा 2023-24 के कार्य लंबित है, जिस पर समिति ने निर्देश दिए कि समस्त लंबित कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण करे।
निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी
बैठक में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई, जिसमें जवाहर बाग में पार्किंग का निर्माण, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण, चैतन्य विहार आवासीय योजना फेस 01 में क्षतिग्रस्त सड़कों पर रसरफेसिंग, बरसाना-गोवर्धन रोड से पाडर वन की बॉउंड्री वाल और संपर्क मार्ग का निर्माण, लोहवन में दाऊजी रोड से खाकी मंदिर बाबा तक सड़क का निर्माण, वृंदावन के चैतन्य विहार में महिला आश्रय सदन की मरम्मत आदि कार्यों के संबंध में सचिव अरविंद द्विवेदी ने समिति को अवगत कराया। समिति ने निर्देश दिए कि समस्त निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कार्यों को हैंडओवर करने से पूर्व चेकिंग कराई जाए।
सभी जनप्रतिनिधि अपने आवासों और कार्यालयों में सूर्य ऊर्जा का प्रयोग करें
बैठक में यूपी नेडा की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा हुए, जिस पर समिति ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने आवासों एवं कार्यालयों में सूर्य ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए, जिससे की उनके यहां आने वाले फरियादी भी उसे देखें और अपने-अपने घरों में सूर्य ऊर्जा लगाए। उन्होंने परियोजना निदेशक को योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक में बताया गया कि जनपद में 62 अस्थाई गोआश्रय स्थल, 07 वृहद गोसंरक्षण केंद्र एवं 03 काजी हाउस संचालित हैं, जिनमें 25726 गोवंश संरक्षित है। जनपद में 48 पंजीकृत गोशालाओं में से 30 संचालित है, जिसमें 66525 गोवंश है। समिति ने गौवंशों का वैक्सीनेशन, ईयर टैगिंग, गोवंशों के संरक्षण आदि के निर्देश दिए। जनपद में 8 बकरी पालन केंद्र है।
नहरों की सफाई और मैपिंग कराने के निर्देश
बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की 56 विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा हुई। समग्र शिक्षा, मध्यान भोजन, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की प्रगति, माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अतिरिक्त कक्ष, प्रोजेक्ट अलंकार योजना, प्रावधिक शिक्षा विभाग आदि की समीक्षा हुई। समिति ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा के अधिकारियों को अधिकाधिक नामांकन करवाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को नहरों की सफाई तथा मैपिंग के कार्यों को कराने के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड बनाकर गरीबों को लाभान्वित करें
समिति ने ग्राम्य विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण अभिन्त्रण विभाग आदि की समीक्षा की। समिति ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अधिकाधिक आयुष्मान कार्ड बनाते हुए गरीबों को लाभान्वित किया। समिति ने टीवी एवं कुष्ठ रोग के प्रति कार्य करने के भी निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, एसपी सिटी राजीव कुमार, एडीएम एफआर पंकज कुमार वर्मा, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार द्विवेदी, सीएमओ डॉ संजीव यादव, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।
