Mathura: नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान, दोबारा किया तो कार्रवाई होगी

SHARE:

मथुरा, एनवीआई रिपोर्टर

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारी तेज हो गई है। महापौर और नगर आयुक्त निर्देश पर नगर निगम द्वारा सभी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार 11 अगस्त को नगर निगम टीम एवं प्रवर्तन टीम द्वारा अभियान चलाया गया।

अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने गोवर्धन चौराहा, नेशनल हाईवे रोड के दोनों ओर, गोवर्धन चौराहा से मंडी चौराहा तक एवं मंडी चौराहा से सौंख रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए टीन शेड, तिरपाल काफी संख्या में हटवाए गए। नालों के ऊपर बनाई गई अस्थायी दुकानें भी हटाई गईं। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 5,000 का जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गई कि पुनः अतिक्रमण करने पर सामान ज़ब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की ओर से अपील की गई है कि सभी दुकानदार एवं प्रतिष्ठान संचालक अपना सामान दुकान की सीमा के भीतर रखें। मार्गों पर अतिक्रमण से यातायात में बाधा आती है, इसमें सहयोग करें। अतिक्रमण अभियान आगे भी जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार , ETF प्रभारी कर्नल आरके सिंह और प्रवर्तन टीम शामिल रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!