बिहारीजी कॉरिडोर के समर्थन में आई मथुरा आईएमए, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार 

SHARE:

मथुरा।

Advertisement
मथुरा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भी वृंदावन में बनने वाले बिहारीजी कोरिडोर के समर्थन में आ गई है। इस पहल के लिए आईएमए ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

मथुरा मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह को दिए ज्ञापन में कहा है कि ब्रज दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलनी चाहिए, ना कि उन्हें यहां समस्याओं का सामना करना पड़े। वर्तमान परिस्थितियों के चलते वृंदावन में देश-विदेश से दर्शन से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भीड़ भाड़ के चलते श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कत होती है। इस स्थिति में कॉरिडोर की पहल सराहनीय है। वृंदावन में कोरिडोर बनाने का फैसला लेने के लिए इसके लिए मथुरा आईएमए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करती है। होटल ब्रजवासी लैंड्स इन में डॉक्टर्स-डे पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों ने कॉरिडोर बनाने के समर्थन में ज्ञापन दिया।

इस मौके पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ करोड़ों कृष्ण भक्तों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बिहारी जी कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है। इससे किसी भी प्रकार का अहित स्थानीय और प्रभावित लोगों का नहीं होगा। तय मुआवजा और आवास सुविधा के तहत फ्लैट का विकल्प भी दिया गया है। मंदिर् ट्रस्ट से सेवायतों के अधिकार भी प्रभावित नहीं होंगे। सेवा पूजा और इससे जुड़ी परम्पराएं यथावत रहेंगी। बिहारी जी के भक्तों को सहूलियतें और ज्यादा मिलने लगेंगी। लोग ब्रज दर्शन की सुविधाओं से खुश होकर तारीफ़ करेंगे।

इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. बिजेंद्र तिवारी, सचिव डॉ. गौरव भारद्वाज, डॉ. वीसी गोयल, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. शोभित, डॉ. अमित गोयल, डॉ. ललित वार्ष्णेय , डॉ. एसके वर्मन, डॉ. एनसी प्रजापति, डॉ. मुकेश जैन, डॉ. बीबी गर्ग, डॉ. गणेश शर्मा, डॉ. वर्षा तिवारी, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. डीपी गोयल, डॉ. अनु गोयल, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. भावना गुप्ता, डॉ. विन्देश कुमार, डॉ. गुलशन, डॉ. विपिन गोयल, डॉ. जॉय गोयल, डॉ. निर्विकल्प, डॉ. प्रवीण गोयल, डॉ. वीएस गोयल, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. एसबी अग्रवाल, डॉ. आशीष गोपाल, डॉ. रूपा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!