सियासत की चौपाल बना दी मस्जिद? मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी पर गरजे मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी 

SHARE:

 

बरेली।  नई दिल्ली स्थित पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम और रामपुर से सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी

एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में नदवी मस्जिद के सहन (प्रांगण) में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई हिंदू नेताओं और दो महिलाओं के साथ सियासी बैठक करते नजर आ रहे हैं।

 

https://newsvoxindia.com/legendary-legend-related-to-pancheshwar-nath-temple-in-bareilly-and-miracle-power-of-faith-spread-from-dwapar-yuga-to-aurangzeb/

इस पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मस्जिद खुदा का घर है, न कि किसी राजनीतिक दल का दफ्तर। वहां सिर्फ इबादत होनी चाहिए, न कि राजनीति की बिसात बिछाई जाए।

मौलाना रज़वी ने इस घटना को मस्जिद की पवित्रता का घोर उल्लंघन बताया और कहा कि शरीयत के अनुसार मस्जिद में दुनियावी और राजनीतिक गतिविधियां सख्त मना हैं। उन्होंने कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी ने मस्जिद को सियासी अखाड़ा बनाकर बहुत बड़ा गुनाह किया है।

उन्होंने मस्जिद कमेटी से नदवी को तुरंत इमामत से हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, और यह स्पष्ट नहीं किया कि भविष्य में मस्जिद में कोई राजनीतिक बैठक नहीं होगी, तो मुस्लिम समाज को उनके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।

मौलाना रज़वी ने कहा कि मस्जिदें कौम की आस्था का केंद्र होती हैं, उन्हें सियासी स्वार्थ का हथियार बनाना न केवल इस्लाम की तौहीन है, बल्कि पूरी मुस्लिम उम्मत का अपमान है।

https://newsvoxindia.com/supreme-courts-big-decision-on-kanwar-yatra-route-refuses-to-ban-qr-code-instructions/

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!