बरेली। नई दिल्ली स्थित पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम और रामपुर से सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
इस पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मस्जिद खुदा का घर है, न कि किसी राजनीतिक दल का दफ्तर। वहां सिर्फ इबादत होनी चाहिए, न कि राजनीति की बिसात बिछाई जाए।
मौलाना रज़वी ने इस घटना को मस्जिद की पवित्रता का घोर उल्लंघन बताया और कहा कि शरीयत के अनुसार मस्जिद में दुनियावी और राजनीतिक गतिविधियां सख्त मना हैं। उन्होंने कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी ने मस्जिद को सियासी अखाड़ा बनाकर बहुत बड़ा गुनाह किया है।
उन्होंने मस्जिद कमेटी से नदवी को तुरंत इमामत से हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, और यह स्पष्ट नहीं किया कि भविष्य में मस्जिद में कोई राजनीतिक बैठक नहीं होगी, तो मुस्लिम समाज को उनके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
मौलाना रज़वी ने कहा कि मस्जिदें कौम की आस्था का केंद्र होती हैं, उन्हें सियासी स्वार्थ का हथियार बनाना न केवल इस्लाम की तौहीन है, बल्कि पूरी मुस्लिम उम्मत का अपमान है।
