बरेली। विकासखंड बिथरी चैनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासखंडों एवं नगर निगम क्षेत्र से आए कुल 33 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम सामाजिक समरसता, सादगी और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का सशक्त उदाहरण बना।आयोजित कार्यक्रम में कुल 26 हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तथा 07 मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया।
विवाह कार्यक्रम के दौरान नवदंपतियों को सरकार द्वारा निर्धारित उपहार सामग्री एवं आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिससे उनके नए जीवन की शुरुआत सशक्त आधार पर हो सके।कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी बरेली, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बरेली, ब्लॉक प्रमुख पति श्री हरेंद्र पटेल, खंड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित जनपद के समस्त सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
अतिथियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे न केवल अनावश्यक खर्चों में कमी आती है, बल्कि सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रभावी रोक लगती है।




