– कार्यवाही के लिये एसएसपी से की शिकायत
बहेड़ी। एक युवक ने कुछ लोगों पर लोन के लिये लिमिट कराने का झांसा देकर जालसाझी व षड्यन्त्र के तहत योजना बनाकर उसके खाते में 1.5 करोड़ रूपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में युवक ने मामले की शिकायत देवरनिया थाने में की लेकिन उसकी सुनवाई नही है। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिछा के मोहल्ला मस्तान कस्बा रिछा निवासी मुमताज़ अली का कहना है कि उसके पड़ोस के ही दो तीन युवकों ने उसे तंगहाल देखकर उसे अपनी बातों में ले लिया। इसके बाद लोन पास कराने के लिये लिमिट 15 लाख रूपये का झांसा देकर कहा कि इसमें आपको 5 लाख रूपये की सब्सिडी मिलेगी। उक्त लोगों ने योजना के तहत दिनांक 18.06.2024 को उसके घर पर आकर उसका चालू खाता जो कि इल्मा ट्रेडर्स के नाम से शाखा रिछा जिला बरेली में है की पासबुक, एटीएम, बैंक बुक, कार्पोरेट आईडी०, ई-मेल आई०डी०. सिम नं०-9759766342 जो खाते से लिंक था और आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी व सादा कागज पर हस्ताक्षर और पासपोर्ट साईज के तीन फोटो ले लिये और कहा कि दो तीन महीने का समय लगेगा और आपकी लिमिट हो जायेगी। उसने पड़ोस के रिश्ते के भतीजों पर विश्वास कर सारे कागज पासबुक दे दिये।
करीब बीस दिनो बाद उसने दूसरे फोन नंबर से उक्त लोगों के पास फोन किया तो उन्होंने कहा कि अभी वक़्त लगेगा। कुछ दिनो बाद उसको फोन आया कि तुम बैंक जाओ और बैंक से एक क्यूआर कोड ले आओ। इसपर वह दिनांक 29.08.2024 को बैंक गया तो बैंक मैनेजर ने बताया कि तुम्हारे खाते में 1.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है जिसपर उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने बैंक स्टेटमेन्ट निकलवाकर इसकी शिकायत युवको से की तो उन्होंने कहा कि हम सब ठीक करवा देंगे और उससे टालमटोल कर उसे टहलाते रहे।
इस संबंध में उसने दिनाक 12.09.2024 को थाना देवरनियां जाकर एक शिकायती तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नही की। पीड़ित युवक ने कार्यवाही की मांग को लेकर मामले की शिकायत एसएसपी से की है।