News Vox India
बाजारशहर

मीरगंज में खाद्य विभाग की टीम ने भरे नमूने ,

फतेहगंज पश्चिमी।। शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने मीरगंज और स्थानीय कस्बा में छापामारी करके मिठाई की दुकान और किराना स्टोर का नमूना भरा है।भनक लगने से बाकी लोग दुकाने बंद करके फरार हो गये।
खाद्य निरीक्षक हिमांशु सिंह के मुताबिक खाद्य सामग्री में मिलावट की सूचना लगातार आ रही थी। जिसके चलते शनिवार को टीम के साथ पहले कस्बा मीरगंज में महाराजा स्वीट हाउस पर छापा मारकर छेना रसगुल्ला और बूंदी का नमूना भरा गया।

Advertisement

 

 

भनक लगने पर वाकी दुकानदार दुकानें बंद करके फरार हो गए। दोपहर के बाद कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में छापामारी कर के केशब ट्रेडर्स से अरहर की दाल का नमूना भरके लैब भेजा गया है।यहाँ भी अधिकातर दुकानदार छापा की भनक लगने से दुकान बंद करके फरार हो गए।इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Related posts

रिश्तों की वफादारी :सूबेदार रैंक के डॉग स्क्वायड की बीमारी के चलते हुई मौत , पुलिस अधिकारियों ने  दी सलामी ,

newsvoxindia

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के लिए  आसानी से मिलेगा लोन , वीसी ने बैंकों के साथ की बैठक 

newsvoxindia

पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

newsvoxindia

Leave a Comment