बरेली : एडीजी जोन राजकुमार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार के मद्देनजर पटाखों के विक्रेताओं के सम्बन्ध बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली राजकुमार ने कहा कि धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने पटाखों विक्रेताओं से कहा कि शासन के गाइड लाइन के अनुसार ही पटाखों की विक्री की जाए। उन्होंने यह भी कहा बरेली जनपद गंगा यमुनी की तहजीब की संस्कृति के लिए जाना जाता है, इसको हमेशा बनाए रखें।
उन्होंने पटाखा विक्रेताओं से अपेक्षा की है कि शासन की जो भी गाइडलाइन है उसका पालन करते हुए पटाखों का विक्रय करें। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं से कहा कि जहां पर पटाखों की दुकान चिन्हित की गई है वही पर दुकानें लगाएं। उन्होंने पटाखों की दुकानों एवं गोदाम में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखे और अगरबत्ती का प्रोग करने से बचने को भी कहा ।
