शीशगढ़ में अवैध  साप्ताहिक बाजार बंद कराने को एसडीएम ने पुलिस को दिए निर्देश

SHARE:

शीशगढ़।रामलीला मेला मैदान में लगभग 1 वर्ष से लग रही रविवार की बाजार को बंद कराने को शनिवार को शीशगढ़ पहुंची।  एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने पुलिस को अवैध  बाज़ार बन्द कराने निर्देश दिया है।जानकारी के अनुसार शीशगढ़ में स्थित रामलीला मैदान में पिछले लगभग एक वर्ष से कुछ लोगों के संरक्षण में लग रही है।

 

 

रविवार की बाजार को बंद कराने को शीशगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुश राज गुप्ता की टीम द्वारा एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को दी गई । लिखित शिकायत को संज्ञान में लेकर हल्का लेखपाल व पुलिस जांच के बाद बाजार अवैध  पाए जाने पर शनिवार को शीशगढ़ पहुंची। एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने अवैध  बाजार को तत्काल बन्द कराने को पुलिस को शख्त निर्देश दिया।

 

उन्होंने पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल में रविवार को लगने बाली साप्ताहिक बाजार को न लगने दिया जाए। रविवार को पुलिस बल को लेकर मौके पर तैनात रहें। जहां तहसील की टीम भी मौजूद रहेगी।उधर खमरिया बांध से बल्ली नहर में आ रहे पानी की निकासी गांव नगला के पास कुछ लोगों के द्वारा नहर बन्द कर कब्जे में ले लेने पर नहर का पानी से किसानों खेती बर्बाद हो रही। किसानों के द्वारा की गई शिकायत पर एस डी एम तृप्ति गुप्ता बल्ली नहर पहुंची और मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि किसानों की शिकायत पर वह पहुंची थी।जहां नेटवर्क नहीं होने से नख़्शा नहीं खुल पाया।

 

नहर को किसने काट लिया है, नख़्शा देखकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उधर नगर पंचायत शीशगढ़ के मोहल्ला खजिया में झील तालाब पोखर संरक्षण योजना के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा तालाब सौन्दरी करण का एस डी एम ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्य अभी ठीक चल रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!