News Vox India
बाजारशहर

शीशगढ़ में अवैध  साप्ताहिक बाजार बंद कराने को एसडीएम ने पुलिस को दिए निर्देश

शीशगढ़।रामलीला मेला मैदान में लगभग 1 वर्ष से लग रही रविवार की बाजार को बंद कराने को शनिवार को शीशगढ़ पहुंची।  एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने पुलिस को अवैध  बाज़ार बन्द कराने निर्देश दिया है।जानकारी के अनुसार शीशगढ़ में स्थित रामलीला मैदान में पिछले लगभग एक वर्ष से कुछ लोगों के संरक्षण में लग रही है।

Advertisement

 

 

रविवार की बाजार को बंद कराने को शीशगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुश राज गुप्ता की टीम द्वारा एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को दी गई । लिखित शिकायत को संज्ञान में लेकर हल्का लेखपाल व पुलिस जांच के बाद बाजार अवैध  पाए जाने पर शनिवार को शीशगढ़ पहुंची। एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने अवैध  बाजार को तत्काल बन्द कराने को पुलिस को शख्त निर्देश दिया।

 

उन्होंने पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल में रविवार को लगने बाली साप्ताहिक बाजार को न लगने दिया जाए। रविवार को पुलिस बल को लेकर मौके पर तैनात रहें। जहां तहसील की टीम भी मौजूद रहेगी।उधर खमरिया बांध से बल्ली नहर में आ रहे पानी की निकासी गांव नगला के पास कुछ लोगों के द्वारा नहर बन्द कर कब्जे में ले लेने पर नहर का पानी से किसानों खेती बर्बाद हो रही। किसानों के द्वारा की गई शिकायत पर एस डी एम तृप्ति गुप्ता बल्ली नहर पहुंची और मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि किसानों की शिकायत पर वह पहुंची थी।जहां नेटवर्क नहीं होने से नख़्शा नहीं खुल पाया।

 

नहर को किसने काट लिया है, नख़्शा देखकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उधर नगर पंचायत शीशगढ़ के मोहल्ला खजिया में झील तालाब पोखर संरक्षण योजना के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा तालाब सौन्दरी करण का एस डी एम ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्य अभी ठीक चल रहा है।

Related posts

माहौल बिगाड़ने वाले अपनी सोच बदले ,पीडीए की एकता माहौल बिगड़ने नहीं देगी- शिव चरन कश्यप

newsvoxindia

प्राचीन मंदिर का रास्ता बंद करने और अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे

newsvoxindia

जाने बरेली की डेलापीर  फल  मंडी में फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट 

newsvoxindia

Leave a Comment