बहेड़ी। नगर पालिका परिषद बहेड़ी के पूर्व चेयरमैन नसीम अहमद ने अतिक्रमण के नाम पर एक मुख्य धर्म विशेष की दुकानो को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन दुकानो में कोई अवैध एंक्रोचमेंट नही था बल्कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के नाम के एलईडी साइन बोर्ड बनवाकर दुकान की शोभा बढ़ाई थी जिसको नगर पालिका के कर्मचारियों ने अधिकारियों के आदेश पर ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि तिकोनी दुकान से रामलीला गेट तक जो अतिक्रमण है उसको अनदेखा कर दिया गया।
नगर पालिका परिषद ने नगर में अभियान चलाकर दुकानों के आगे किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। पूर्व चेयरमैन पति नसीम अहमद ने मौके पर जाकर नगर पालिका के अधिकारियों से अतिक्रमण अभियान को नियम अनुसार चलाने के लिए कहा लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों के न मानने पर नसीम अहमद और नगर पालिका के अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई। नसीम अहमद ने कहा की अतिक्रमण के नाम पर एक धर्म विशेष के लोगों की दुकानों को निशाना बनाया गया है जबकि माथुर रोड के तिकोना से रामलीला के गेट तक दूसरे धर्म के लोगों की दुकानों के अतिक्रमण को अनदेखा करके खाना पूर्ति कर दी गई है जिससे एक धर्म के लोगों में आक्रोश है। नसीम अहमद ने कहा कि नगर पीलिका ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर हाजी सईद अहमद राय साहब, मोहम्मद हसन जूते वाले, नियाजी कपड़े वाले, अरमानी क्लॉथ स्टोर आदि दुकानदारों का भारी नुकसान किया है।
बताया जाता है कि काफी देर तक हुई बहस के बाद पूर्व चैयरमैन पति नसीम अहमद के कहने पर इंस्पेक्टर बहेड़ी ने स्वीकार किया कि कुछ दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है और इस नुकसान की भरपाई नगर पालिका द्वारा कार्य करा कर दी जाएगी। अंत में चैयरमैन पति नसीम अहमद ने नगर पालिका को चेतावनी दी है कि अगर नुकसान हुई दुकानों का कार्य नगर पालिका परिषद बहेड़ी ने नही कराया तो वह दुकानदार साथियों के साथ मिलकर नगर पालिका परिषद में धरना देंगे। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को दिखाया की नाले पूरी तरीके से भरे हुए हैं और नालो की सफाई नही कराई गई है। नसीम अहमद ने यह भी आरोप लगाया कि नगरपालिका अध्यक्ष पति गरीब दुकानदारों को परेशान करने के लिए पक्ष पूर्ण अतिक्रमण हटवा रहे हैं और वही दूसरी ओर शाहगढ आदि भूमि पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति की मिलीभगत कर भूमाफिया के साथ मिलकर अवैध कब्जे करा रहे हैं।
दूसरी ओर व्यापामंडल के अध्यक्ष सलीम रहवर की भी पुलिस और नगर पालिका प्रशासन से नोकझोंक हुई सलीम रहवर का कहना है व्यापारियों का जो नुकसान हुआ है वो नगर पालिका को भरना होगा आज बड़ी संख्या में व्यापरी तहसील प्रशासन से मिलेंगे उनका कहना नगर पालिका ने हमे कोई सूचना नही दी थी हर बार हमें जानकारी दी जाती है अतिक्रमण हटाने की