News Vox India
बाजारराजनीतिशहर

एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक आयोजित 

 

बरेली।  एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया शाखा इज्जत नगर की बैठक आयोजित हुई। बैठक में भविष्य के लिए  संगठन से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई ।फेडरेशन ऑफ इंडिया बरेली डिवीजन के पदाधिकारी जिसमें मंडल सेक्रेटरी  नन्हेंलाल गंगवार ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया की मंडल की सबसे महत्वपूर्ण शाखा इज्जत नगर है इसमें किसी योग्यता के साथ कोई अन्याय होगा तो हमारी टीम में संगठन किसी भी एजेंट के साथ अन्याय नहीं होने देगा एलआईसी के लिए हमारी टीम एक पिलर का काम करती है उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया लेवल में 13 लाख एजेंट हैं जो कंधे से कंधा मिलाकर एलआईसी को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं आप लोगों के साथ किसी भी प्रकार की समस्या खड़ी होगी तो हमारा मंडल आपके साथ खड़ा रहेगा।

 

बैठक में मंडल सेक्रेटरी  नन्हेंलाल गंगवार शाखा संरक्षक सुखलाल शाखा अध्यक्ष मुबारक हुसैन महामंत्री ,ज्ञान प्रकाश मिश्रा ,ओमेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष ,विशाल द्विवेदी , सुरेश गंगवार वैभव शर्मा ,छत्रपाल मौर्य, शिशुपाल यादव , हरिप्रसाद गंगवार ,एडवोकेट सत्येंद्र गंगवार ,शाहिद बड़ी संख्या में एजेंट उपस्थित रहे।  संचालन विशाल द्विवेदी ने किया।

Related posts

राय सती देवी का मेला, उमड़ी भक्तों की भीड़

newsvoxindia

बरेली पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ रामपुर के तस्कर गिरफ्तार ,

newsvoxindia

बरेली के मिनी बाईपास पर खुला काइनेटिक ग्रीन का शोरूम ,

newsvoxindia

Leave a Comment