बहेड़ी। बरसात का मौसम शुरू होते ही नगर में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। रविवार को हुई बारिश से नगर के मेन नैनीताल रोड सहित मीना बाजार और कई प्रमुख स्थानो पर पानी भर गया। अधिक वर्षा होने से रोड पर भरा पानी दुकानों के अंदर तक पहूँच गया जिस कारण कई दुकानदारों का सामान पानी में भीग गया। जलभराव होने से लोगों को आने जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर में काफ़ी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नगर पालिका यहाँ की जलभराव की समस्या के लिये अब तक कोई बेहतर उपाय नही कर पाई है जिस कारण नगर के मैन नैनीताल रोड, मीना बाजार, मोहल्ला गोदाम, शाहजीनगर लाइनपार सहित नगर के कई स्थानों पर बारिश होने पर पानी भर जाता है। नगर में पानी भरने पर भाजपा नेता राहुल गुप्ता और व्यापारियों ने नगर का दौरा कर नगर का हाल जाना। उन्होंने कहा कि बहेड़ी में जल भराव की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है। भारी बारिश में व्यापारियों को बहुत अधिक नुकसान का सामना करना पड़ता है और सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
उन्होंने दुकानों में घुसे पानी से हुए व्यापारियों के नुकसान के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। दूसरी ओर रिछा में रात हुई बारिश से राइस मिलों में पानी भरने से लाखों रुपये का चावल ख़राब हुआ है