बरेली । सुभाषनगर थाना क्षेत्र में दिवाली की रात मणिनाथ चौकी के पास एक रुई की दुकान में भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई। तब तक दुकानदार का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग के चलते आसपास में घर होने से लोग दहसत में आ गए। साथ ही रुई की दुकान से सटी पार्किग भी आग की चपेट में आ गई जिससे पार्किंग में खड़ी तीन कारे, एक मोटर साइकिल ,एक साइकिल ,एक ई रिक्शा जलकर राख हो गया।
वहीं रुई की दुकान में आग से लगने से दुकान में रखी 15 कुंतल रुई , 100 लिहाफ गद्दे ,जलकर राख हो गये। दुकानदार असगर अली ने बताया कि उसकी दुकान में पटाखे की चिंगारी से दुकान लग गई जिसमें उसकी 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया। उसे लोगों ने बमुश्किल आग में से निकाला । असगर ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।पार्किंग चलाने वाले दीपक ने कहा कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी उसे नहीं पता पर उसे इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने से कई वाहन भी जल गए है।