देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियां के वार्ड दो फहीमांचल के सभासद प्रतिनिधि और सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव मोहससिन उद्धीन को स्वच्छता के लिए वृहस्पतिवार को सम्मानित करा गया।नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी और अधिशासी अधिकारी अंकित कुमार गंगवार ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करा। मोहसिन उद्धीन को स्वच्छ भारत मिशन मे ब्रांड एंबेसडर के रुप मे नामित किया गया है, उन्होंने वार्ड को स्वच्छ रखने के साथ स्वच्छता चैंपियन लोगों को सफाई रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 14