News Vox India
खेती किसानीबाजारशहर

फतेहगंज पुलिस ने  स्मैक के साथ दो तस्कर किये  गिरफ्तार

बरेली।  फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 146 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों  को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार क़ीमत 17 लाख 52 हज़ार रुपए  की स्मैक बरामद की है । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।थाना फतेहगंज पश्चिमी टीम के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे के मुताबिक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रसूला चौधरी मजार के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पकड़ में आए दोनों आरोपी थाना फतेहगंज पश्चिमी के रसूला चौधरी निवासी नरेश पुत्र राजेश दूसरा आरोपी अमान पुत्र शेर  है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नरेश स्मैक को अज्ञात शख्स से खरीद कर लाता था उसके बाद अपने साथी अमान के साथ मिलकर चोरी छुपे घूम कर फुटकर में महंगे दामों पर बेचता  दिया करता था।

Related posts

बरेली में नए कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

रीता वर्मा निर्विरोध चुनी गई बिलसा की प्रधान

newsvoxindia

इमरान खान पर एक और हमले की संभावना’ 

newsvoxindia

Leave a Comment