फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के जाने-माने मिर्च व्यापारी के पुत्र की अचानक हुई हालत खराब होने पर परिवार के लोग लेकर दिल्ली इलाज हेतु लेकर पहुंचे डॉक्टर ने चेकअप के बाद हार्ट अटैक पढ़ने की जानकारी हुई और इलाज के दौरान उनकी मंगलवार को दोपहर बाद में मौत हो गई। कस्बा के मिर्च व्यापारी सत्य प्रकाश अग्रवाल की हार्ट अटैक पढ़ने से दिल्ली के एक अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई।जिसकी सूचना मिलने पर कस्बा में आग की तरह फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के जाने-माने व्यापारी सत्य प्रकाश अग्रवाल नगर में धार्मिक कार्य को लेकर भी जानें जातें रहें थे। विरासत में मिले कांवर यात्रा में महंत की जिम्मेदारी को भी वाखूवी निर्वाहन कर नगर वासियों के दिल में अपना घर बना लिया।आज मंगलवार को दोपहर बाद अचानक हुई उनकी मौत की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल अपने पीछे तीन बेटों के साथ पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए।