व्यापार खबर : रमाडा ने यूपी में फैलाये अपने कदम , बरेली में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति ,

SHARE:

यूपी के बरेली में  रमाडा ने अपनी फ्रैंचाइजी खोलकर शानदार  शुरुआत की है।  इस मौके पर एक शानदार लॉन्चिंग प्रोग्राम हुआ , जिसमें मेयर उमेश गौतम के साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।  विंधाम होटल एवं रिसार्ट के बरेली पहुंचे अधिकारी( एशिया हेड)  ने बताया कि विंधाम होटल एवं रिसार्ट दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड है।  उनके दुनिया के 95 वें देशों में  9 हजार से अधिक होटल है। भारत में अब तक उनकी कंपनी के 56 होटल्स है।  बरेली का होटल 57 वां होटल है। इसके बाद गोरखपुर से रमाडा की शुरुआत होगी।

Advertisement

 

बरेली के सिविल लाइन में होटल खोलना कंपनी का बड़ा उद्देश्य था। यह सौरभ मेहरोत्रा ने पूरा किया है। इस होटल में बरेली का सबसे बड़ा हॉल होने के साथ तमाम विशेषताएं है। सभी अपने परिवार के साथ होटल एम् आये और यहां की सुविधाओं का पूरा फायदा उठाये। सौरभ मेहरोत्रा ने बताया कि बरेली में जिस रमाडा की शुरुआत आज हुई है।  वह योगी जी योजना 100 इंडस्ट्रीज 100 योजना के तहत आया है। उन्ही के विजन के हमने कोशिश की एक प्रोजेक्ट लगाए।  हालांकि वर्तमान में कोविड  के बाद टूरिजम बड़ा है जिससे तमाम संभावनाएं बनी है। यह बरेली के लिए शुभ है।

 

 

 

बरेली रमाडा की यह है खासियत 
रमाडा एनकोर में  फ्रंट एवं साईड लुक अत्याधुनिक ग्लास का है जो इसको खूबसूरत बनाता है. इसमें सुविधायुक्त एवं डिजाइनर 59 कमरे, एक लॉबी लाउन्ज, तमाम व्यंजनों का लाजवाब ज़ायका परोसने  हेतु रेस्तरां, एक रेस्तरां एवं बार,  कांफ्रेंस हाल,     400-500 मेहमानों का शानदार पार्टी हाल, किटी हाल, बिजनेस केन्द्र भी है. स्वास्थ्य हेतु स्वच्छ क्षेत्र तथा सबसे ऊपर आउटडोर स्विमिंग पूल स्थिति होगा।

प्रकृति की गोद में रमाडा  

रमाडा  एनकोर हरे-भरे दृश्यों से भरपूर कम्पनी बाग के पास स्थित है। होटल से 1 किमी0 से भी कम की दूरी पर बरेली क्लब व बरेली गोल्फ कोर्स स्थित हैं। होटल प्रबंधन रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डा से आने वाले मेहमानों को कार द्वारा आने की सुविधा प्रदान करेगा।

 

सुविधाएं बनायेंगी आकर्षण का केंद्र
*12000 स्कवा. फिट का विशाल मीटिंग एवं इवेंट हाल * फिटनेस सेंटर * 24 घंटे काॅफी शाप * काम्पलीमेंट्री वाई फाई * लांड्री सर्विस * विशाल पार्किंग *

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!