फतेहगंज पूर्वी।वाहनपुर गांव निवासी पेशकार एक ब्रेड बंनाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी करता था।सुबह उसका शव फैक्ट्री के पास बने मजदूरों के आवास के बरामदे में मिला।फैक्टरी ठेकेदार की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मजदूर के साथ ठेकेदार व मालिक ने मजदूरों द्वारा बनाए जा रहे हैं ब्रेड जलने के कारण मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।वही बरेली से फोरेंसिक जांच टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है।पेशकार की पत्नी नीतू ने फैक्ट्री के ठेकेदार व मालिक पर ब्रेड जलने के कारण मारपीट का आरोप लगाया है।वही मजदूरों का कहना है कि वह कल रात से बीमार था।जिसकी वजह से वह जीने पर चढ़ते समय गिर गया होगा और उसके सिर में चोट लग गई।जब उन्होंने उसे बरामदे में पड़े देखा तो फैक्टरी मालिक और उसके परिजनों को सूचना दी।
घटनास्थल पर सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम पहुंचे थे जिनसे परिजनों से पोस्टमार्टम कराने को लेकर झड़प भी हुई ।परिजन मुकदमा दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े हुए थे।लेकिन सीओ पोस्टमार्टम करवाने के लिए कह रहे थे।जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को शान्त किया और मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है।