नई दिल्ली: Sukanya Samriddhi Vs PPF: ये दोनों ही स्कीम्स लंबी अवधि का निवेश हैं. सुकन्या समृद्धि योजना खासतौर पर बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए है, तो PPF भी लंबी अवधि में मोटा कॉर्पस इकट्ठा करके भविष्य को सुरक्षित करता है, लेकिन बात जब दोनों में से किसी एक निवेश को चुनने की आती है तो ये थोड़ा मुस्किल फैसला होता है. क्योंकि दोनों के अपने फायदे और सहूलियतें हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत इस योजना को शुरू किया गया है. इसे 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता शुरू कर सकते हैं. ये परिवार की दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है. इन खातों की समयावधि 21 वर्ष या 18 वर्ष की आयु के बाद बेटी की शादी होने तक की होती है.
ये भी पढ़ें- अब नहीं बिगड़ेगा आपके किचन का बजट, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें
इस स्कीम को 2014 में लॉन्च किया गया था, तब इसकी ब्याज दर 9.1 परसेंट थी. इसके बाद ब्याज दर 9.2 परसेंट तक बढ़ाई भी गई, लेकिन फिर लगातार इसकी ब्याज दरों में गिरावट का ही रुख रहा. फिलहाल वित्त वर्ष 2020-21 तक 7.6 परसेंट ब्याज मिल रहा था, जिसे जुलाई-सितंबर तिमाही तक बढ़ा दिया गया है.
समयाविधि ब्याज दर (परसेंट)जुलाई-सितंबर 2021 7.6 अप्रैल-2020 से मार्च 2021 7.6जुलाई-सितंबर 2019 8.4अप्रैल से जून 2019 8.5जनवरी से मार्च 2019 8.5अक्टूबर से दिसंबर 2018 8.5जुलाई से सितंबर 2018 8.1अप्रैल से जून 2018 8.1जनवरी से मार्च 2018 8.1अक्टूबर से दिसंबर 2017 8.3जुलाई से सितंबर 2017 8.3अप्रैल से जून 2017 8.4
SSY खाते के लिए योग्यता
अगर आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसकी शर्तों को जान लेना चाहिए.
1. सुकन्या समृद्धि खाता केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है2. खाता खोलने के समय बालिका की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए 3. एक बेटी के लिए सिर्फ एक ही अकाउंट खोला जा सकता है 4. एक परिवार के लिए केवल दो SSY खातों को खोलने की इजाजत है
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे करें
आप अपने आस-पास एक डाकघर या इसमें शामिल सरकारी और निजी बैंकों की शाखाओं के माध्यम से इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरूरी फॉर्म और चेक/ ड्राफ्ट के जरिए शुरुआती जमा राशि के साथ KYC दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड वगैरह जमा कराने होंगे. बैंकों के अलावा आप रिजर्व बैंक की वेबसाइट से SSY के लिए नया खाता आवेदन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं. आप द इंडिया पोस्ट की वेबसाइट, सरकारी बैंकों SBI, PNB, BOB वगैरह की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. निजी क्षेत्र के बैंकों जैसे ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और HDFC बैंक से भी आपको फॉर्म मिल जाएगा.
कितना निवेश कर सकते हैं
सुकन्या समृद्धि खाता में आप एक वित्त वर्ष में आप 250 रुपये जमा कर सकते हैं और अधिकतम 1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं. आपको खाता खोलने के 15 साल तक हर वर्ष कम से कम निर्धारित न्यूनतम निवेश राशि जमा करानी होगी. इसके बाद खाते की मैच्योरिटी तक ब्याज मिलता रहेगा. सुकन्या समृद्धि योजना की समयावधि 21 साल या लड़की के 18 वर्ष का होने के बाद उसकी शादी होने तक है. बेटी अपनी उच्च शिक्षा के खर्चे के लिए 18 वर्ष की होने के बाद सुकन्या समृधि खाते से कुछ पैसा निकाल सकती है, लेकिन 50 परसेंट से ज्यादा ये निकासी नहीं हो सकती.
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के फायदे इस योजना में निवेश करने पर बेटी के माता-पिता को इनकम टैक्स में छूट मिलती है. आयकर धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट का फायदा मिलता है.
PPF में निवेश और ब्याज दरें
Public Provident Fund (PPF) एक टैक्स फ्री सेविंग्स स्कीम है, जिसकी ब्याज दरें SSY की तरह ही हर तिमाही में तय होती हैं. जहां तक सुकन्या समृद्धि से इसकी तुलना की बात है तो दोनों के फीचर्स में काफी फर्क है. PPF में कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है जबकि SSY सिर्फ बेटियों के लिए चलाई गई योजना है.
ब्याज दरें
सुकन्या समृद्धि 7.6% पीपीएफ 7.1%
शुरुआती निवेश की राशिसुकन्या समृद्धि 1000 रुपये पीपीएफ 100 रुपये
न्यूनतम निवेशसुकन्या समृद्धि 250 रुपयेपीपीएफ 500 रुपये
टैक्स बेनेफिट सुकन्या समृद्धि 1.5 लाख रुपये पीपीएफ 1.5 लाख रुपये
मैच्योरिटी सुकन्या समृद्धि 21 साल पीपीएफ 15 साल
लोन मिल सकता हैसुकन्या समृद्धि नहीं पीपीएफ हां
ये भी पढ़ें- EPF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! आज ही निपटाएं ई-नॉमिनेशन, नहीं तो क्लेम में आएगी दिक्कत
LIVE TV