जूनियर अधिवक्ताओं की मजबूत रणनीति से मनोज हरित की जीत हुई आसान

SHARE:

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन में दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाना मनोज हरित के लिए आसान नहीं था, लेकिन उनके साथ खड़े जूनियर अधिवक्ताओं ने चुनावी चुनौती को काफी हद तक आसान बना दिया। चुनाव की घोषणा होते ही जूनियर अधिवक्ता  पूरी तरह सक्रिय हो गए और संगठित रणनीति के साथ मैदान में उतर पड़े।

जूनियर अधिवक्ताओं ने चैंबर टू चैंबर जनसंपर्क कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से संवाद स्थापित किया। चाय पार्टी से लेकर भोजन की व्यवस्था, मीडिया मैनेजमेंट, अधिवक्ताओं के रुझान पर नजर और विरोधी अधिवक्ताओं के प्रचार पर पैनी निगरानी रखते हुए हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी निभाई गई। छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान देकर चुनावी माहौल को मनोज हरित के पक्ष में बनाए रखा गया।

 

इस पूरे चुनावी अभियान में मनोज हरित की टीम में वी के कोचर, समीर खान,शिवम पाठक, शमा परवीन, नमन दुबे, शिवम तोमर और मो इस्लाम प्रमुख रूप से शामिल रहे। इन सभी ने समन्वय, मेहनत और अनुशासन के साथ अभियान को आगे बढ़ाया, जिसका नतीजा मनोज हरित की दूसरी जीत के रूप में सामने आया। जूनियर अधिवक्ताओं की सक्रिय भूमिका ने यह साबित कर दिया कि मजबूत टीम वर्क और सुनियोजित रणनीति के दम पर कठिन चुनाव भी आसानी से जीते जा सकते हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!