बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव इस बार बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने जा रहा है। चुनावी मैदान में जहां कई पुराने और दिग्गज अधिवक्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, वहीं निवर्तमान अध्यक्ष मनोज हरित भी पूरी गंभीरता और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरे हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज हरित ने नामांकन से पूर्व अपने पिता का आशीर्वाद लिया और इसके बाद समर्थक अधिवक्ताओं के साथ बार सभागार पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ और युवा अधिवक्ता मौजूद रहे, जिससे उनका मजबूत जनाधार साफ नजर आया।
https://www.facebook.com/share/r/1BrK6seBaC/
निवर्तमान अध्यक्ष मनोज हरित का इस चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्वाला प्रसाद गंगवार और ए. के. द्विवेदी ,अनिल अग्रवाल जैसे अनुभवी वकीलों से मुकाबला है। हालांकि मनोज हरित का दावा है कि उनका किसी से कोई सीधा मुकाबला नहीं है और अधिवक्ताओं का भरपूर समर्थन उनके साथ है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और बार के हित में लिए गए निर्णयों के आधार पर वह चुनाव को एकतरफा जीतने की स्थिति में हैं।




