बरेली । बिथरी थाना क्षेत्र के पढोली गांव मंगलवार शाम को तीन बाइक सवारों ने एक व्यक्ति की दौड़ा दौड़ाकर रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई। और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई।जानकारी के मुताबिक पंचायती चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जानकार यह भी बताते है कि पंचायती चुनाव में भाई की हत्या के मामले में फैसले से पहले हिस्ट्रीशीटर ने दबंगई के बल पर पुष्पेंद्र के ऊपर की अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।
इस दौरान पुष्पेंद्र के सीने में दबंग ने नजदीकी से चार गोलियां मारी , और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही भुता पुलिस के साथ एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने मौका मुआयना किया। एसएसपी ने भुता पुलिस को घटना के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए मामले के खुलासा के निर्देश दिए है।फोरेंसिक की टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र भी किये।भुता पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया साथ ही हत्यारोपी की भी तलाश शुरू कर दी गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर रोड पर खरदा निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पपाल की नवदिया गांव के पास तीन अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। उन्होंने खुद एसपी ग्रामीण एवं पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया है। मृतक की गांव के पूरन लाल से पुरानी रंजिश चल रही थी । 2021 में मृतक पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या की गई थी , इस मामले में पूरन लाल का भाई जेल गया था। इस मुक़दमे का वादी भी पुष्पेंद्र था , कोर्ट में मामला विचाराधीन है और जल्द में उसमें फैसला आने वाला था।
