बहेड़ी। गल्ला मंडी में सोमवार को एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी सेंटर इंचार्ज मनीष दुबे और उसके साथी अतुल गंगवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से किसानों से वसूली गई रकम भी बरामद की है।
शिकायतकर्ता सुनील कुमार, निवासी ग्राम मलकपुर, बहेड़ी ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत दर्ज कराई थी कि तौल घर पर धान खरीद के दौरान प्रति क्विंटल के हिसाब से उनसे अवैध वसूली की जा रही है। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
छापेमारी के दौरान टीम ने किसानों से वसूला गया अवैध धन बरामद कर कब्जे में लिया। कार्रवाई के बाद मंडी परिसर में हड़कंप मच गया।पुलिस ने सेंटर इंचार्ज मनीष दुबे और प्राइवेट साथी अतुल गंगवार के खिलाफ रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




