- मैजिक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
- घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
- परिजन अस्पताल पहुंचे
बरेली ।फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार शाम 6 बजे एक मैजिक गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गया । जानकारी के अनुसार घायल मनोज कुमार पुत्र भगवान दास निवासी कुरतरा अपनी मोटरसाइकिल से बरेली से फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुरतरा जा रहा था , जैसे ही वह झुमका चौराहे पर पहुंचा तो पीछे से मैजिक गाड़ी ने उनकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज कुमार को एंबुलेंस से बरेली इलाज के लिए भेजा। और बाइक और मैजिक गाड़ी को अपनी कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ी करा ली । मनोज कुमार की एक्सीडेंट की सूचना जैसे ही उनके घर पर पहुंची तो उनके परिजन दौड़कर अस्पताल पहुंचे और घायल मनोज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
