उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित पुलिस लाइन के सरकारी आवास में बुधवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। CBCID में तैनात एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने अपने आवास में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
मौके पर पहुंची महानगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है।
एडीसीपी मध्य ममता रानी चौधरी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे महानगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई शुरू की गई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए तथ्यों को खंगाल रही है। ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 32