एलआईयू कार्यालय का अत्याधुनिक स्वरूप में हुआ आरंभ, SSP बरेली ने किया उद्घाटन

SHARE:

 

बरेली। जनपद बरेली में पुलिस प्रशासन को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अनुराग आर्य ने क्षेत्राधिकारी एलआईयू कार्यालय के जीर्णोद्धार के उपरांत नवनिर्मित कार्यालय भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया।

यह कार्यालय पहले सामान्य अवस्था में कार्यरत था, जिसे अब आधुनिक तकनीकों, सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर कार्य वातावरण से सुसज्जित कर एक नए स्वरूप में तैयार किया गया है।

जीर्णोद्धार के दौरान उच्च गुणवत्ता वाले वर्क डेस्क, दस्तावेजों के रखरखाव की उत्तम व्यवस्था और जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे न केवल कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि पुलिस कर्मियों को भी एक सुगम और प्रेरक कार्यस्थल प्राप्त होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस पहल को पुलिस प्रशासन की दक्षता और जनता के प्रति उत्तरदायित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर वातावरण में गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए प्रेरित भी किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, क्षेत्राधिकारी एलआईयू सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!