बरेली।भारतीय रंगमंच को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने वाले और भारत सरकार द्वारा कबीर पुरस्कार से सम्मानित रंगकर्मी जे.सी. पालीवाल की द्वितीय पुण्यतिथि शहर में श्रद्धा और स्मरण के भाव के साथ मनाई गई। लोक खुशहाली सभागार में आयोजित इस आयोजन में शहर के साहित्य, संस्कृति और समाजसेवा से जुड़े कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से रंगकर्मियों के साथ-साथ विदेशों से भी कलाकारों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पालीवाल जी के साथ बिताए गए संस्मरणों को साझा किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने पालीवाल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ रंगमंच को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि युवा पीढ़ी को भी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का कार्य किया।
कार्यक्रम में पालीवाल जी के सुपुत्र संजीव पालीवाल और दिनेश पालीवाल सहित शहर के प्रतिष्ठित लोग जैसे तस्लीम खान, प्रोफेसर अलाउद्दीन, रमेश गौतम, अनिल सक्सेना एडवोकेट, पवन सक्सेना, चारु मेहरोत्रा, राजेश अग्रवाल, शिव चरन कश्यप, शमीम सुल्तानी, अशोक उप्रेती, डॉ. सैय्यद सिराज अली, राजीव लोचन, हरजीत कौर, नीलम वर्मा, अजय अरोड़ा, भारतेंदु सिंह, सुनील धवन, अमित कक्कड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय मठ और रोहित राकेश ने किया। अंत में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा ‘टीटू’ ने सभी का आभार व्यक्त किया और जे.सी. पालीवाल जी के सपनों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
