पेड़ से लटका मिला ग्रामीण का शव , पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

बरेली। घर से लापता हुए ग्रामीण का शव गांव के बाहर जंगल में पेड़ से लटका मिला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करके सबूत जुटाने में लग गई।
नवाबगंज के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव बिजामऊ निवासी 40 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र रणधीर सिंह गांव में खेती-बाड़ी करते हैं वह बुधवार को सुबह घर से खाना खाकर सुबह 9 बजे खाना खाकर खेत पर काम करने की बात कह कर घर से निकले थे।
लेकिन पूरे दिन और देर रात तक उसके वापस न आने पर परिजनों को चिंता सताने लगी। मृतक संजीव की पत्नी सुमन ने संजीव के वापस न आने पर पड़ोस में रह रहे संजीव के भाइयों को बताई। इसके बाद परिजनों ने संजीव की तलाश शुरू कर दी लेकिन पूरी रात तलाश करने के बावजूद भी संजीव का कोई पता नहीं लग सका ।
गुरुवार को सुबह परिजनों ने गांव वालों की मदद से फिर उनको तलाश करना शुरू किया । तो गांव के पश्चिम में तालाब किनारे जामुन के पेड़ से संजीव का शव पेड़ पर अंगोछे से झूलता मिला। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर जांच पड़ताल शुरू की इस दौरान फॉरेनसिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्षय जुटाए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पत्नी सुमन ने बताया की पति संजीव कुमार कुछ दिनों से गुमसुम से रहते थे उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।पुलिस क्षेत्राअधिकारी हर्ष मोदी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है पारिवारिक कलह के चलते संजीव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!