बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्षता प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने की। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप रहे। संचालन विधानसभा अध्यक्ष नसीर रजा ने किया। इस मौके पर विधायक अताउर रहमान ने कहा पीडीए की एकजुटता ही संविधान और आरक्षण की रक्षा की सबसे बड़ी ताकत है। हमें जाति-धर्म के झगड़े छोड़कर अपने अधिकारों की लड़ाई में जुटना होगा।
जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा जब तक पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक संगठित नहीं होंगे, तब तक सत्ता में बैठे लोग संविधान से खिलवाड़ करते रहेंगे। अब हर बूथ पर पीडीए की आवाज़ बुलंद करनी होगी। सुरेंद्र सोनकर ने कहा कि धर्म किसी पार्टी की बपौती नहीं है। हमारा धर्म इंसानियत, और पीडीए का धर्म संविधान बचाओ, समानता लाओ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों को जवाब केवल एकजुट पीडीए ही दे सकता है।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता ने 26 जुलाई को आईएमए हॉल होने जा रहे कार्यक्रम में लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ कर, संविधान द्वारा प्रदत्त दलित और पिछड़ों के अधिकारों पर डाका डाल रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी 26 जुलाई को आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मान स्तंभ का प्रथम स्थापना दिवस मनाएगी, जिसका उद्देश्य संविधान के मान को बनाए रखना और संविधान में प्रदत्त अधिकारों को पीडीए के लोगों को जागरूक कर संरक्षित रखना है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी बृजेन्द्र सिंह, मुस्ताक अहमद, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, हाजी वफ़ाउर रहमान, जिला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव सविता, नसीमउर रहमान, अंशू गंगवार, डॉ सत्यदेव ओझा, काशीराम भारती, छेदलाल दिवाकर, डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर, संजीव कश्यप, हर्षवरूप मौर्य, लइक चांदनी अखलाक, चन्द्र पाल सिंह, रिजवान शानू आदि मौजूद रहे।
