अधिवक्ताओं ने सिविल जज पर कार्यों में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप

SHARE:

बहेड़ी। बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट बहेड़ी द्वारा न्यायालय में व्याप्त अनिमियताओं के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया।अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सिविल जज जूनियर डिवीजन अधिवक्ताओं के साथ अभ्रद व्यवहार करते हैं व न्यायिक कार्यों में शिथिलता बरतते हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता जब भी उनके पास न्यायिक कार्यों के लिये जाते हैं तो वह अधिवक्ताओं के साथ अभ्रद व्यवहार करते हैं।

 

 

 

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट की कार्यशैली के कारण अधिवक्तागण को न्यायालय में विधिक कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। नियत तिथि पर आदेश नही हो रहे हैं, नियत तिथि पर पत्रावलियां नहीं मिल रही हैं, पीठासीन अधिकारी दैनिक आदेशिका पर हस्ताक्षर नही करते हैं और काज ऑफ लिस्ट अपडेट नही रह रही हैं। पत्रावली आदेश में नियत किये बिना अधिवक्तागणों को बिना आदेशिका लिखे हस्ताक्षर करने के लिए विवश करना और पत्रावली बिना आदेश के कार्यालय में भेज देना और कई महीने एक गाड़ी रिलीज न करना आदि का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

बार एसोसिएशन ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट की लिखित शिकायत माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिकारीगणों को साक्ष्यों सहित कर इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे। कार्यवाही न होने पर बहेड़ी बार एसोशिएशन बहेड़ी अनिश्चित कालीन आंदोलन करने पर बाध्य होगी। समस्या का निदान न होने तक बहेड़ी बार एसोसिएशन सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कलमबन्द हडताल पर रहेगी।

 

इस दौरान बहेड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील अहमद गुरु, महासचिव सूरजपाल गंगवार, कोषाध्यक्ष रीतराम मौर्य, पूर्व अध्यक्ष पातीराम गंगवार, पूर्व महासचिव रामस्वरूप गंगवार, कृष्ण अवतार शर्मा, अंशु गंगवार, ज्ञान सिंह, महेंद्रपाल गौतम, डीएल गौतम, केसर गंगवार, अमीना एडवोकेट, साबिर रजा, दीपचंद पांडे, मो0 आरिफ, राजेश सक्सेना, मो0 युसूफ, फ़िरोज़ अकरम, नादिर अली समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!