बरेली। क्राइम ब्रांच और भोजीपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वांछित ठगों के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो सगे भाई, जो वकील, जमीन खरीददार और मालिक बनकर लोगों से ठगी करते थे, पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मामला 23 अगस्त 2023 का है, जब ग्राम देवचरा निवासी सुरेश चन्द्र गुप्ता की तहरीर पर भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप था कि अभियुक्त लंबे समय से फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी कर मोटी रकम ऐंठ रहे थे। इसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे।
पुलिस टीम को सोमवार को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त बिथरी मोड़ के पास छिपे हुए हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने ग्राम दिवलारी थाना आंवला निवासी सलीम पुत्र सुचे और अबरार पुत्र सुचे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह बनाकर ठगी करते थे। कभी खुद को वकील, कभी जमीन खरीददार और कभी मालिक बताकर लोगों को गुमराह करते और फर्जी दस्तावेजों के सहारे धोखाधड़ी से पैसा वसूलते थे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, निरीक्षक भरत वर्मा, निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर और चालक अंकुर शर्मा शामिल रहे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।




