66वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ , खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखंभ 

SHARE:

 

बरेली। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने आज 66वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता डोरी लाल स्टेडियम में दीप प्रज्जलन कर उद्घाटन किया जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सुमारू प्रधान ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा अतिथियों का स्वागत किया। रैली के आयोजक मेजर श्री जावेद खालिद ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया संचालन करते हुए डॉक्टर श्री मेहंदी हसन ने कहा कि खेलों से समाज में एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है और आपसी भाईचारा कायम रहता है।  फरहान अहमद सैफी ने कहा की कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से खेल की गतिविधियां शिथिल पड़ गई थी इसलिए इस वर्ष खिलाड़ियों में बहुत ही जोशों खरोश दिखलाई पड़ रहा है .

 

 

क्रीड़ा सचिव  नईम अहमद ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के क्रीड़ा अध्यापक श्री शाहिद रजा ने बैच लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम लता राजपूत, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश, डॉ मनोज कुमार,  आशीष कुमार,  शोएब सिद्दीकी,  एच.सी. गोस्वामी, श्रीमती चमन जहां अन्य प्रधानाचार्य उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!