रामपुर। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को तहसील मिलक में तैनात एक संविदा कर्मी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी मोंगा ढाबा के पास शिकायतकर्ता से नकद रिश्वत ले रहा था, तभी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को शहजादनगर थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
मामला तहसील मिलक से जुड़ा है, जहां एसडीएम कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी शिवकुमार पर मिट्टी उठान और मिट्टी के परिवहन की अनुमति दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है। मिलक थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी रवि कुमार ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की थी। आरोप था कि शिवकुमार एसडीएम मिलक के नाम पर ₹10,000 की मांग कर रहा है और इनकार करने पर आवेदक को लगातार परेशान कर रहा था।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पूरी रणनीति के साथ जाल बिछाया और रवि कुमार के सहयोग से आरोपी को मोंगा ढाबा के पास रिश्वत लेते ही धर दबोचा। इसके बाद टीम ने आरोपी को शहजादनगर थाने लाकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
शहजादनगर एसओ हरेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि वह फिलहाल वीआईपी ड्यूटी में हैं, लेकिन जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति को रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#रामपुर, #रिश्वत_कांड, #संविदा_कर्मी_गिरफ्तार, #एंटी_करप्शन, #मिलक_तहसील, #भ्रष्टाचार_के_खिलाफ




