लखीमपुर खीरी: किशोर ने चार साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, लखनऊ मेडिकल कॉलेज में बच्ची की हालत गंभीर

SHARE:

लखीमपुर खीरी, एनवीआई रिपोर्टर

जनपद लखीमपुर खीरी के एक गांव में शुक्रवार को चार साल की बच्ची के साथ एक किशोर ने दुष्कर्म किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बच्ची को मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को बच्ची के घरवाले किसी काम से गए थे। इसी दौरान चार वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते गांव के बाहर गन्ने के खेत की तरफ चली गई। तभी उसी गांव का 17 साल का एक किशोर उसे बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को गंभीर हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया। उसके चंगुल से छूटने के बाद खून से लथपथ बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची और अपनी मां को घटना के बारे में जानकारी दी।

बच्ची की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने तत्काल बच्ची को उसके परिजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया भिजवा दिया। वहां बच्ची की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के बाद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

उधर, लखीमपुर पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच के दौरान आरोपी किशोर को घटना स्थल पर ले। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। थाना प्रभारी एसआई कमरुद्दीन ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!