बरेली। कैंट बोर्ड सीईओ डॉ. तनु जैन के आतिथ्य में सीईओ रेज़िडेंस बरेली में “Know Bareilly: Stories of the Soil” विषय पर एक विचारोत्तेजक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बरेली की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को सामने लाना तथा प्रशासन, सेना, शिक्षा और समाज के विभिन्न वर्गों को एक साझा मंच पर जोड़ना रहा।
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर गगनदीप, ब्रिगेडियर हरजीत सिंह, महापौर श्री उमेश गौतम, चेयरमैन श्री केशव अग्रवाल, रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रख्यात प्रोफेसरगण तथा पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संवाद के दौरान बरेली के प्राचीन इतिहास पर विशेष चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि बरेली की जड़ें प्राचीन पांचाल राज्य से जुड़ी हैं, जो वैदिक काल में ज्ञान, शासन और संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। महाभारत, वेदों और पुराणों में वर्णित पांचाल क्षेत्र की बौद्धिक और सांस्कृतिक परंपरा आज भी बरेली की पहचान और चेतना में जीवंत रूप से प्रतिबिंबित होती है।
चर्चा में यह भी रेखांकित किया गया कि बरेली की यह समृद्ध विरासत हेरिटेज टूरिज़्म, शैक्षणिक विमर्श और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए व्यापक संभावनाएँ प्रदान करती है। नागरिक प्रशासन, सेना, शिक्षा जगत और समाज के बीच सहयोग से बरेली को एक सशक्त सांस्कृतिक एवं बौद्धिक केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकता है।
इस अवसर पर सीईओ डॉ. तनु जैन ने कहा कि बरेली की पहचान केवल उसके वर्तमान से नहीं, बल्कि उसकी मिट्टी में रची-बसी कहानियों से बनती है। इन Stories of the Soil को सहेजना, समझना और अगली पीढ़ी तक पहुँचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम का समापन आत्मीय वातावरण में विचारों के आदान-प्रदान और भविष्य में इस प्रकार के संवादात्मक आयोजनों को निरंतर आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।



