किशोर ने पिता के खातों से तीन लाख रुपये गंवाए, पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया

SHARE:

 

भोजीपुरा, बरेली।कुसंगति में पड़कर एक किशोर ने ऑनलाइन गेम की लत में अपने पिता के बैंक खातों से करीब तीन लाख रुपये उड़ा दिए। इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घुर समसपुर की है। यहां के निवासी हरीश कुमार मेडिकल फील्ड में कार्यरत हैं और उनके अलग-अलग चार बैंकों में खाते हैं, जिनमें कुल मिलाकर तीन लाख रुपये से अधिक की धनराशि थी।

आरोप है कि हरीश कुमार का किशोर बेटा गांव के कुछ गलत संगति वाले युवकों के संपर्क में आ गया। इसी दौरान उसने पिता के बैंक खातों से जुड़े यूपीआई सिस्टम को अपने मोबाइल में एक्टिव कर लिया। इसके बाद उसने जून महीने के दौरान विभिन्न तिथियों पर ऑनलाइन गेम में यूपीआई के माध्यम से पूरा पैसा गंवा दिया।

हरीश कुमार को जब बैंक खातों से रुपये गायब होने की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत भोजीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम किन खातों में ट्रांसफर हुई और इसमें किसी और की भूमिका है या नहीं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!