बरेली।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कुर्मी क्षत्रिय सभा, बरेली द्वारा रविवार को पटेल छात्रावास, ब्रह्मपुरा में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं। आयोजन के माध्यम से आपसी सौहार्द, मेल-मिलाप और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।
सभा के अध्यक्ष के.पी. सेन गंगवार ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर देता है। उन्होंने बताया कि खिचड़ी भोज जैसे आयोजनों से समाज के लोगों को जोड़ने और पारंपरिक मूल्यों को सहेजने का प्रयास किया जाता है।
उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकजुटता को बढ़ाते हैं और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने सामाजिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
कार्यक्रम में महामंत्री रामऔतार गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, महामंत्री एवं व्यवस्थापक आर.सी. लाल, उपाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह गंगवार, महामंत्री मूलचंद गंगवार, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, ऑडिटर एडवोकेट मनोज बाबू
गंगवार तथा मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य अरविंद पटेल, विद्याराम गंगवार, ओमकार गंगवार, एडवोकेट मुनेन्द्र सिंह गंगवार, राजेश गंगवार, उग्रसेन गंगवार सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।



