देवरनियाँ । थाना शेरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले राहूल कुमार पुत्र हरीश चन्द्र आकलावाद निवासी कोतवाली देवरनियाँ क्षेत्र के गाँव पखुर्नी में शादी समारोह में यूपी 25 सी एस 4065 बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल से शामिल होने आया था ।
वीती रात्रि 11 बजे खाना खाकर पंडाल से बहार आया तो वह पर मोटर साईकिल नहीं खड़ी मिली तो युवक के होश उड़ गये । लोगों से पूछ ताछ करने पर कुछ पता नहीं चला तो युवक राहुल कुमार ने कोतवाली देवरनियाँ में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जाँच करना शुरू कर दी । जल्दी मोटर साईकिल बरामद करने बात कही है ।