प्रदीप कुमार
बरेली। आंवला तहसील परिसर में मंगलवार की सुबह से लेखपाल हड़ताल पर बैठ गए और शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया। पूरे दिन लोग परेशान रहे। उन्होंने बताया लेखपाल मनीष कश्यप की घटना दुखद है कथित कंकाल प्राप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की समस्त उपशाखाओं के पदाधिकारी की मौजूदगी में रोष व्यक्त करते हुए बैठक की गई जिसमें हड़ताल का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया गुमशुदगी परिवार वालों की तरफ से दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद भी अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने कंकाल की फोरेंसिक जांच 24 घंटे में उपलब्ध कराने, दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और तत्काल प्रभाव से आश्रित परिवार को 50 लाख रुपए सहायता राशि देने और नौकरी देने आदि मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे और उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर किसी भी दशा में किसी थाने में लेखपाल द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जाएगी।
इस दौरान लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष प्रवेंद्र सिंह, तहसील मंत्री पंकज सक्सेना, कोषाध्यक्ष पिंकी सक्सेना, वरुण आनंद, प्रशांत गंगवार, मोहम्मद तारिक, श्रीदत्त शर्मा, आसिफ, पायल अग्रवाल, अमित सक्सेना, लक्ष्मी साहू, राहुल शर्मा सहित समस्त लेखपाल मौजूद रहे।