News Vox India
खेती किसानीशहर

महिला से ठग ने जेवरात ऐंठे , पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

 

बरेली की तहसील नवाबगंज मेंअपने घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही एक बुजुर्ग महिला को एक ठग ने वाहन में बिठाने का झांसा देकर उससे आभूषण उतरवाकर  एक पोटली में रखवा लिए, बाद में वह उसके आभूषण लेकर फरार हो गया। घटना की प्राथमिकी शनिवार को महिला की ओर से थाना नवाबगंज में लिखायी गयी है।

 

10 दिसम्बर को जनपद पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के विधरा गांव में रहने वाली निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय महेशचन्द्र पाठक क्योलड़िया गांव में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर आयी थी। दोपहर में वह वापस अपने घर लौट रही थी। वहां से वह टेम्पो से कस्बे में आयी और नगरपालिका परिषद कार्यालय के पास खड़े होकर बस का इंतजार करने लगी। इसी बीच एक ठग उनके पास आकर बोला कि माता जी मेरी गाड़ी आगे खड़ी है। पीलीभीत जाऊंगा बैठ जाओ।

 

 

वह गाड़ी में बैठने को तैयार हो गयी। तो उसने कहा कि गाड़ी में सोने चांदी के आभूशण पहन कर नहीं बैठा जाता है। आप जो भी आभूषण पहने हो उसे उतार कर इस पोटली में रख दो। उसकी बातों में आकर उसने अपने कानों में पहने कुंडल और हाथ में पहनी अंगूठी को उतार कर उसकी पोटली में रख दिया। जिसके बाद वह आभूषण लेकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट शनिवार को महिला की ओर से अज्ञात के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज़ कराई गयी है।

Related posts

दुराचार के मामले में तीन लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

newsvoxindia

रामपुर पुलिस ने हवाला का 2 करोड़ रुपये पकड़ा, पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंपा,

newsvoxindia

ऑटो  लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार 

newsvoxindia

Leave a Comment