देवरनियाँ । रिछा टावर के निकट पागल कुत्ते ने एक महिला व किशोरी समेत दो पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सीएचसी से दोनों को बरेली रेफर किया गया है।रिछा के वार्ड न०एक निवासी मान सिंह की पत्नी शकुंतला (30) एवं धर्म पाल कि पुत्री रौशनी(14) टेलीफोन टावर के निकट अपने खेत पर जा रहीं थीं।तभी अचानक एक पागल कुत्ते ने एकाएक दोनों पर हमला कर दिया।हमले में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गईं। परिजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिछा पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ज़िला चिकित्सालय बरेली रेफर कर दिया है ।