बरेली। आंवला तहसील सभागार में माह के तीसरे शनिवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। जिसमें एडीएम संतोष बहादुर सिंह पहुंचे और फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस दौरान उन्होंने शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा है।
इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 24, पुलिस विभाग की 16, विकास विभाग की 05, समाज कल्याण विभाग की 02, स्वास्थ्य विभाग की 01, शिक्षा विभाग की एक और अन्य 8 शिकायतों सहित 57 शिकायतें आई और 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।इस दौरान एसडीएम एन राम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।