News Vox India
खेती किसानीधर्म

जहां धर्म है वहीं ज्ञान है : डॉक्टर रिचा दीक्षित

 

बरेली । सूद्ढ शक्ति फाउंडेशन की ओर से महिला और बच्चो के सशक्तिकरण को लेकर श्रीमद् भागवतम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।सूद्ढ शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर रिचा दीक्षित नें बताया श्रीमद् भागवतम का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां धर्म वहां ज्ञान हैं। धर्म संस्कृति को लेकर बच्चों महिलाओं को जागृत करने के लिए श्रीमद् भागवतम के बारे में जानकारी ले।

 

उन्होंने कहा सनातन धर्म में श्रीमद् भागवतम का महत्व लोगों के जीवन में सर्वोपरि है। कहा जाता है कि श्रीमद् भागवतम पढ़ने वाले लोग मोह माया के जाल से निकलने में सहयोग करते हैं और लोग अध्यात्म की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।इसी को लेकर रिचा दीक्षित नें बताया यह कार्यक्रम 20 फरवरी से 27 फरवरी तक त्रिवती नाथ मंदिर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें कथा प्रवचक के रूप में आचार्य विमल कुमार महाराज वृंदावन से शामिल होंगे। डॉक्टर रिचा दीक्षित ने शहर वासियों से अपील भी की है ज्यादा से ज्यादा बेटी ,महिलाएं कार्यक्रम में पहुंचे।

Related posts

आज का दिन ।।मीन राशि वालों की आज रहेगी मौज , जानिए सभी राशियों का राशिफल,

newsvoxindia

रक्षाबंधन पर इस समय बांधे राखी , यह समय है सबसे ज्यादा शुभ,

newsvoxindia

 एसडीएम के अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, आई 58 शिकायतें 5 का हुआ निस्तारण

newsvoxindia

Leave a Comment